YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड टीम को दीं शुभकामनाएं : पीएम मोदी 

 दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड टीम को दीं शुभकामनाएं : पीएम मोदी 

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की टीम को एक विशेष पत्र लिखते हुए शुभकामनाएं दी हैं। ग्लैमर और मनोरंजन के क्षेत्र में उच्च, प्रतिष्ठित पुरस्कारों का 5 वां संस्करण इस साल भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक पर्व होने की उम्मीद है। दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 20 फरवरी को मुंबई में आयोजित होगा। ऐसे में पीएम मोदी ने टीम को एक विशेष पत्र लिखकर प्रोत्साहित किया। अपने पत्र में पीएम मोदी ने लिखा, 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 के बारे में जानकर प्रसन्नता हुई। यह पुरस्कार, दादासाहेब फाल्के की विरासत का जश्न मनाते हैं, जो एक सच्चे दूरदर्शी थे, जिनकी भारतीय सिनेमा की शानदार यात्रा में अग्रणी भूमिका अमिट है। सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमेशा कुछ नया करने वालों को यह पुरस्कार कहानी कहने की कला को उत्कृष्टता के नए स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित करेगा। फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 के लिए सभी को शुभकामनाएं। गौरतलब है कि 2012 में अनिल मिश्रा द्वारा स्थापित यह पुरस्कार, देश में सर्वोच्च सिनेमा सम्मान के रूप में माना जाता है और राज्यपाल, सितारों, प्रतिनिधियों, उद्योगपतियों, राजनेताओं और मीडिया की उपस्थिति में आयोजित किया जाता है। बता दें कि यह भारत का एकमात्र स्वतंत्र पुरस्कार समारोह है जिसमें स्वर्गीय दादा साहब फाल्के की विरासत का जश्न मनाया जाता है, जिन्हें भारतीय सिनेमा का पिता माना जाता है।
 

Related Posts