YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

वुहान में बहुत पहले फैल चुका था कोरोना... चीन का डाटा शेयर करने से इंकार : डब्ल्यूएचओ 

वुहान में बहुत पहले फैल चुका था कोरोना... चीन का डाटा शेयर करने से इंकार : डब्ल्यूएचओ 

जेनेवा । पूरी दुनिया को घातक वायरस कोरोना की चपेट में लाने वाले चीन ने इसकी उत्पत्ति की जांच के लिए वहां गए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) दल के साथ कोरोना मामलों का डाटा शोयर करने से इनकार कर दिया। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक भले ही चीन ने डब्ल्यूएचओ को अच्छे से जांच न करने दी हो लेकिन टीम को कुछ ऐसे सबूत मिले हैं जिससे पता चलता है कि चीन में दिसंबर, 2019 में ही कोरोना वायरस के व्यापक फैलाव के संकेत मिल चुके थे। डब्ल्यूएचओ के दल के प्रमुख जांचकर्ता पीटर बेन एम्बार्क ने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की है।
एम्बार्क ने कहा कि चीन में 2019 में ज्यादा बड़े पैमाने पर वायरस के फैलने के संकेत मिलने की बाच पता चली है। उन्होंने कहा कि दिसंबर में वुहान में पहले से ही वायरस का स्ट्रेन मौजूद थे। बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने सदस्य ऑस्ट्रेलिया के संक्रामक रोग विशेषज्ञ डोमिनिक ड्वायर ने शनिवार को बताया कि दल ने चीन के अधिकारियों से दिसंबर 2019 में वुहान शहर में शुरुआती चरण में कोरोना वायरस के मरीजों के 174 मामलों और अन्य का डाटा साझा करने अनुरोध किया था लेकिन उन्होंने केवल इसका सार उपलब्ध कराया। अल जजीरा की रिपोटर्स के अनुसार इस तरह के डाटा को ‘लाइन लिस्टिंग' के रूप में जाना जाता है। इस विवरण में मरीजों से पूछे गए व्यक्तिगत प्रश्न, उनकी प्रतिक्रियाएं और उनकी प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण कैसे किया गया शामिल है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए शुरुआती डाटा मिलना जरूरी होता है लेकिन चीनी अधिकारियों ने उसे साझा करने से इनकार कर दिया।
 

Related Posts