YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भूटान में हिरासत में लिए गए सुप्रीम कोर्ट के जज और सैन्य अधिकारी

भूटान में हिरासत में लिए गए सुप्रीम कोर्ट के जज और सैन्य अधिकारी

नई दिल्ली । भूटान में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज, एक शीर्ष सैन्य अधिकारी और एक जिला अदालत के जज को हिरासत में ले लिया है। इन लोगों पर भूटान के चीफ जस्टिस, आर्मी चीफ और एक शीर्ष कानून अधिकारी को अपदस्थ करने की साजिश रचने का आरोप है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ भी जारी है। भूटान के एक सरकारी अखबार के अनुसार भूटान पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश कुएनले तर्शिंग और पेमात्शेलज़ द्गॉन्गग प्रशासनिक इकाई के ड्रंगपोन येशी दोरजी को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई पूर्व रॉयल बॉडी गार्ड कमांडेंट ब्रिगेडियर थिनले तोबगी को हिरासत में लेने के बाद की गई। दरअसल, बीते दिनों एक महिला को गिरफ्तार किया था। इस महिला ने कई खुलासे किए थे। इस महिला के मुताबिक रॉयल बॉडी गार्डी के चीफ, सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के अटॉर्नी जनरल या रजिस्ट्रार जनरल को अपदस्थ करने का षड्यंत्र रचा जा रहा था।
 

Related Posts