
अहमदाबाद । गुजरात में राज्यसभा के दो उपचुनाव में भाजपा दोनों उम्मीदवार निर्विरोध चुनाव जीत गए। असम में भाजपा को जीत मिली राज्यसभा में अब भाजपा के 95 सांसद हो गए हैं। दिनेश प्रजापति और रामभाई मोकारिया राज्यसभा जाएंगे। कांग्रेस को पता था कि उनके उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत सकते हैं, लिहाजा पार्टी ने कोई भी कैंडिडेट नहीं उतारा। वहीं बीते शुक्रवार को असम में हुए उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी।
असम से भाजपा के बिस्वजीत दैमरी चुनाव जीते। 245 सीटों वाले सदन में अभी 7 सीटें खाली हैं, इसमें जम्मू-कश्मीर से चार, केरल से एक, पश्चिम बंगाल से एक और बिहार से एक सीट है। सहयोगी पार्टियों, निर्दलीयों और मनोनीत सांसदों के साथ भाजपा का आंकड़ा 114 है।
राज्यसभा की अभी की संख्या से भाजपा बहुमत के आंकड़े के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है। अभी राज्यसभा की संख्या 238 और बहुमत का आंकड़ा 120 है।