YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

 कोर्ट ने एक्टिविस्ट दिशा को एक दिन की रिमांड पर भेजा पुलिस निकिता और शांतनु के सामने बैठाकर करेगी पूछताछ

 कोर्ट ने एक्टिविस्ट दिशा को एक दिन की रिमांड पर भेजा पुलिस निकिता और शांतनु के सामने बैठाकर करेगी पूछताछ

नई दिल्ली । किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट मामले में क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने एक दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से 5 दिन की रिमांड मांगी थी। शुक्रवार को दिशा की रिमांड 3 दिन बढ़ा दी गई थी, जो आज पूरी हो रही थी। इस मामले में सह-आरोपी निकिता जैकब और शांतनु मुलुक से साइबर सेल में पूछताछ की जा रही है। पुलिस दिशा, शांतनु और निकिता को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करना चाहती है। इसकी वजह पुलिस ने यह बताई थी कि दिशा ने मामले में सारे आरोप शांतनु और निकिता पर डाल दिए थे।
-जमानत अर्जी पर सुनवाई आज
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट दिशा की जमानत याचिका पर मंगलवार को फैसला सुना सकती है। पिछली सुनवाई पर पुलिस ने कोर्ट से कहा था कि भारत को बदनाम करने की ग्लोबल साजिश में दिशा भी शामिल है। उसने किसान आंदोलन की आड़ में माहौल बिगाडऩे की कोशिश थी। दिशा ने न सिर्फ टूलकिट बनाई और शेयर की, बल्कि वह खालिस्तान की वकालत करने वाले के संपर्क में भी थी। खालिस्तानी संगठनों ने दिशा का इस्तेमाल किया। हालांकि, दिशा के वकील ने इन आरोपों को निराधार बताया था।
 

Related Posts