YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

नागालैंड ने पेट्रोल और डीजल पर लगाने वाले टैक्स में की कटौती, कीमतों से राहत देने वाला पांचवां राज्य 

नागालैंड ने पेट्रोल और डीजल पर लगाने वाले टैक्स में की कटौती, कीमतों से राहत देने वाला पांचवां राज्य 

कोहिमा । देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से हाहाकार मचा हुआ है। लेकिन इस बीच पूर्वोत्तर के राज्य नागालैंड ने लोगों को बड़ी राहत देकर पेट्रोल और डीजल पर लगाने वाले टैक्स में कटौती की है। नागालैंड में पेट्रोल और अन्य मोटर स्प्रिट पर टैक्स की दर को 29.80 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत प्रति लीटर या फिर 18.26 रुपये से घटाकर 16.04 रुपये प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) कर दिया गया है। वहीं, डीजल के लिए टैक्स रेट को 11.08 रुपये से घटाकर 10.51 रुपये प्रति लीटर या 17.50 प्रतिशत से घटाकर 16.50 प्रतिशत प्रति लीटर (जो भी अधिक हो) कर दी गई है।
नागरिकों को पेट्रोल की कीमतों से राहत देने वाला नागालैंड पांचवां राज्य बना है। इससे पहले बंगाल, मेघालय, राजस्थान और असम की सरकारों ने टैक्स कम किए थे। इन राज्यों ने टैक्स घटाया है। पेट्रोल पर टैक्स कम करने वाले राज्यों की गिनती में मंगलवार को नागालैंड भी शामिल हो गया। गौरतलब है कि आज तेल के दाम फिर से बढ़ने से दिल्ली में पेट्रोल 90.83 रुपये और डीजल 81.32 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इस महीने पेट्रोल के दाम में 13 दिन बढ़ोतरी हुई है। उससे यह 03.63 रुपये महंगा हो गया है। मुंबई में तो पेट्रोल 97.34 रुपये पर पहुंच गया है, जो कि मेट्रो शहरों में सबसे ज्यादा है।
 

Related Posts