
न्यूयार्क । ट्विटर ने कोविड-19 टीकाकरण के बारे में भ्रामक सूचनाएं देने वाले अकाऊंट के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। ट्विटर ने कहा है कि उसने ऐसे ट्वीट पर संकेत लगाने शुरू कर दिए हैं जो कोरोना को लेकर भ्रामक सूचना फैला रहे हैं। ट्विटर ने यह भी कहा कि उसके नियमों का बार-बार उल्लंघन करने वाले अकाउंट को बंद करने के लिए वह ‘स्ट्राइक प्रणाली' का उपयोग कर रहा है।
कंपनी ने कहा कि वह कुछ पयर्वेक्षकों की मदद ले रही है जो यह आकलन कर रहे हैं कि ये ट्वीट कोविड-19 टीका भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ उसकी नीति का उल्लंघन तो नहीं कर रहे। इससे पहले दिसंबर में भी ट्विटर ने कोविड-19 के बारे में भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ कदम उठाए थे। कंपनी ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, स्ट्राइक प्रणाली की मदद से, हमें यह उम्मीद है कि लोगों को इस बारे में शिक्षित कर पाएंगे कि कुछ सामग्री हमारे नियमों की विरोधाभासी हैं, ताकि वे अपने बर्ताव और लोक संवाद के प्रभाव पर पुन: विचार कर सकें। नियमों का एक बार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, दो बार उल्लंघन या स्ट्राइक होने पर अकाउंट को 12 घंटे के लिए लॉक कर दिया जाएगा। पांच या अधिक बार के उल्लंघनकर्ताओं पर ट्विटर स्थाई पाबंदी लगा देगा।