
बीजिंग । अमेरिका और भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) सेना का आह्वान किया है कि दूसरे देशों के साथ अस्थिर सुरक्षा स्थिति के लिए उसे तैयार रहने की जरूरत है। मंगलवार को विधायी सत्र के दौरान चीनी राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश की वर्तमान सुरक्षा स्थिति अस्थिर और अनिश्चित है। चीनी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब ताइवान को लेकर अमेरिका और लद्दाख को लेकर भारत के साथ चीन के मतभेद चरम पर पहुंच गया है।
चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने सेना के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि सेना को युद्धक तैयारी बढ़ाने और क्षमता विस्तार के लिए समन्वय के साथ काम करना चाहिए। इसके साथ ही हमेशा कठिन परिस्थितियों से मुकाबले के लिए खुद को तैयार रखना चाहिए। देश की राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास से जुड़े हितों की रक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि चीन को एक आधुनिक समाजवादी राष्ट्र बनाने के लिए हमें मजबूत समन्वित पहल करनी होगी।
इससे पहले शनिवार को चीन के रक्षामंत्री जनरल वेई फेंघे ने सेना से युद्धक क्षमता का विस्तार करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि चीन की राष्ट्रीय सुरक्षा अत्यधिक खतरे वाले चरण में प्रवेश कर गई है। वेई ने कहा हम राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी पहाड़ जैसी चुनौती का सामना कर रहे हैं। इसके लिए हमें व्यापक सैन्य प्रशिक्षण और युद्ध की तैयारी को बढ़ाना होगा, ताकि हम अपने दुश्मनों का मुकाबल कर सकें।