YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अपने नकारात्मक ‎किरदार में हंसी का तड़का लगाते पंकज त्रिपाठी

अपने नकारात्मक ‎किरदार में हंसी का तड़का लगाते पंकज त्रिपाठी

मुंबई । अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने वेब शो "सेक्रेड गेम्स" में गुरुजी और "मिर्जापुर" में नकरात्मकर ‎किरदार निभाया है। ‎‎मिर्जापुर में अ‎भिनेता ने कालीन भईया के किरदार को बखूबी निभाया है, ‎जिसे दर्शकों और आलोचकों ने खूब पसंद ‎किया है। अपने ‎‎निगे‎टिव रोल को लेकर पंकज ‎त्रिपाठी बताते हैं ‎कि वह अपने निभाए जा रहे हैं नकारात्मक किरदारों में हंसी का थोड़ा सा तड़का भी लगा देते हैं ताकि इनमें नकारात्मकता की चरम सीमा न देखने को मिले। वे कहते हैं, "मैं जान-बूझकर इस तकनीक का इस्तेमाल करता हूं कि मेरे निभाए जा रहे किरदार नकारात्मकता की चरम सीमा तक न पहुंचे। इंसानी स्वभाव के दो पहलू होते हैं एक अच्छा और दूसरा बुरा। इसमें असंतुलन तो हो सकता है, लेकिन एक पक्ष के मुकाबले दूसरा कभी भी शून्य नहीं हो सकता है।" पंकज आगे बताते हैं ‎कि "पहले के विलेन में नकारात्मकता अपने चरम पर होती थी। मुझे लगता है कि कॉमेडी और कुछ-कुछ हंसी-मजाक के जरिए हमें इसके दूसरे पहलू पर भी गौर फरमाना चाहिए ताकि ये यथार्थ लगे, लोग इनसे आसानी से जुड़ सके।" बता दें ‎कि पंकज ‎‎त्रिपाठी ‎ने "‎मिर्जापुर" और ‎"मिर्जापुर 2" में ‎निगे‎टिव ‎किरदार ‎निभाया है, ‎जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है।
 

Related Posts