YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पीला पड़ गया बीजिंग शहर...341 लोग लापता साथ में 400 उड़ानें रद्द -चीन में खतरनाक धूल भरी आंधी से आई मुसीबत, दिन में जलीं स्ट्रीट लाइटें 

पीला पड़ गया बीजिंग शहर...341 लोग लापता साथ में 400 उड़ानें रद्द -चीन में खतरनाक धूल भरी आंधी से आई मुसीबत, दिन में जलीं स्ट्रीट लाइटें 

बीजिंग। चीन की राजधानी बीजिंग में सोमवार को खतरनाक सैंडस्टॉर्म (धूल भरी आंधी) आई जिससे पूरा शहर पीले रंग की रोशनी में ढक गया। काफी समय तक तो लोगों को कुछ दिखाई भी नहीं दिया। बताया जा रहा है कि पिछले 10 सालों  बीजिंग में ऐसी धूल भरी आंधी चली है। बीजिंग में धूल भरी आंधी चलने से भीतरी मंगोलिया और उत्तर-पश्चिमी चीन के अन्य हिस्सों में काफी तेज हवाएं चलीं। पड़ोसी मंगोलिया भी भारी रेत की चपेट में आ गया, जिसमें कम से कम 341 लोग लापता बताए जा रहे हैं। 400 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई हैं।
  बताया जा रहा है यह आंधी मंगोलिया के पठारों से उड़ी धूल की वजह से आई है। आंधी का गुबार इतना घना था कि दिन में ही शहर भर में स्ट्रीट लाइटें जलानी पड़ीं और लोग अपनी गाड़ियों की हेडलाइट्स जलाकर धीरे-धीरे सड़क पर रेंगते हुए दिखे। वहीं चीन के मौसम विभाग ने सोमवार को बीजिंग और आसपास के इलाके में यलो अलर्ट जारी किया है। यह आंधी इनर मंगोलिया से शुरू होकर गांसू, शांसी और हेबेई प्रांत तक फैली।आंधी सोमवार सुबह 7.30 बजे आई जिसके बाद पूरा शहर पीले और भूरे रंग के गुबार में जकड़ा गया। चीन के निंगशिया नाम के शहर के लोगों ने बताया कि वो रविवार रात में ही सो नहीं पाए। कई लोगों ने सांस में दिक्कत होने की भी शिकायत की। 
 

Related Posts