YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

डेनमार्क- मैदान में दबी मिली 3 हजार साल पुरानी कांसे की तलवार, पुरात्‍वविद अंचभित

डेनमार्क- मैदान में दबी मिली 3 हजार साल पुरानी कांसे की तलवार, पुरात्‍वविद अंचभित

कोपेनहेगन। दुनिया में प्राचीनतम वस्तुओं को मिलने की प्रक्रिया चलती रहती है ऐसे में डेनमार्क में एक मैदान से पुरातत्‍वविदों को एक कांसे की तलवार मिली है। करीब 3 हजार साल पुरानी इस तलवार की हालत को देखकर पुरातत्‍वविद भी हैरान हैं। तलवार में लगाया गया लकड़ी और सींग का मुठिया अभी भी बहुत शानदार अवस्‍था में है। ओडेंस सिटी म्‍यूजियम के मुख्‍य जांचकर्ता जेस्‍पर हांसेन ने कहा कि यह खोज बेहद खास है क्‍योंकि यह प्राचीन तलवार काफी सुरक्षित अव‍स्‍था में मिली है। जेस्‍पर ने कहा कि हम 3 हजार साल पुराने इस आश्‍चर्य को संभाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि डेनमार्क के तीसरे सबसे बड़े द्वीप वेस्‍ट फूनेन के हारे में खुदाई के दौरान पाई गई है। इस तलवार में कांसे को जोड़ने के लिए सींग और लकड़ी को लगाया गया है। यह तलवार अलंकृत है और माना जाता है कि इसे एक प्रथा के तहत दफनाया गया था। इसे दफनाने से पहले एक खास पदार्थ से लपेटकर दफनाया गया था।
बताया जा रहा है कि इस इलाके से एक गैस पाइपलाइन जाने वाली है और इसी को देखते हुए खुदाई की जा रही है। इससे पहले पिछले साल म्‍यूजियम ने 60 किमी के इलाके का सर्वेक्षण किया था। इस तलवार को अंतिम हिस्‍से में पाया गया है। करीब 3 हजार साल तक दफन रहने के बाद भी इस तलवार के कई ऑर्गेनिक मटिरियल अभी भी पूरी तरह से बने हुए हैं। कांसे को तांबा और टिन मिलाकर बनाया जाता था। यह उस समय की बड़ी खोज थी और इससे तलवार आदि ज्‍यादा मजबूत हो सके। सर्बिया में कांसे के 7 हजार साल पहले इस्‍तेमाल के साक्ष्‍य मिले हैं। बताया जाता है कि उस समय मध्‍य यूरोप से कांसे को आयात करते थे। इस इलाके में करीब 6 हजार साल पहले ही खेती शुरू हो गई थी। 
 

Related Posts