
बीजिंग । कोरोना का कहर पूरी दुनिया में कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच नए कोरोना के स्त्रोत की खोज के क्रम में वैज्ञानिकों को सफलता हाथ लगी है। एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने दक्षिण-पश्चिम चीन में चमगादड़ों में 24 कोरोना (बैट वायरस) की खोज की है, जिसमें में चार कोरोना महामारी (कोविड-19) के कारण बने स्ट्रेन से जुड़े हैं। खास बात यह है कि ये महज चार किलोमीटर के दायरे में हैं। पिछले सप्ताह प्रकाशित रिपोर्ट के हवाले से खबर दी है, कि वायरस का जीन आज तक चिह्नित सार्स-कोव-2 के बहुत ही करीब है, लेकिन ऐसा कोई वायरस नहीं पाया गया, जो कोरोना के लिए जिम्मेदार वायरस का सीधे तौर पर पूर्वज हो।
वहीं विश्व भर में कोरोना (कोविड-19) महामारी के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 26.53 लाख से अधिक हो गया है, जबकि संक्रमितों की संख्या 11.98 करोड़ से अधिक हो गई है। जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 करोड़ 98 लाख 75 हजार 420 हो गई है, जबकि महामारी से 26 लाख 53 हजार 652 लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 94 लाख 38 हजार 775 हो गई है जबकि पांच लाख 34 हजार 888 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना मामलों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक एक करोड़ 14 लाख 83 हजार 370 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए है और 2.78 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत संक्रमितों के मामले में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ 13 लाख 85 हजार 339 तक पहुंच गयी है, हालांकि यहां 1,10,07,352 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 8,718 से बढऩे से 2,19,262 हो गये हैं। इसी अवधि में 118 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,58,725 हो गयी है। अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों में शामिल चौथे स्थान पर रूस है। रूस में कोरोना वायरस से 43.41 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं, जबकि 90,558 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 42.71 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 1,25,752 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में 41.31 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 90,558 मरीजों की मौत हुई है। इटली संक्रमितों के मामले में स्पेन से आगे निकल गया है यहां संक्रमितों की संख्या 32.23 लाख से अधिक हो गई है और 102,145 लोगों की मौत हो चुकी है।