YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर प्रकाशित होगी रिपोर्ट   -वैज्ञानिकों ने किया इसकी उत्पत्ति पर मंथन

 कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर प्रकाशित होगी रिपोर्ट   -वैज्ञानिकों ने किया इसकी उत्पत्ति पर मंथन

जेनेवा ।कोरोना वायरस की उत्पत्ति पर चीन के वैज्ञानिकों और अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की एक टीम अपने संयुक्त अनुसंधान कार्य की रिपोर्ट प्रकाशित करने वाली है। इस ‎रिपोर्ट में चार सिद्धांत और एक संभावित निष्कर्ष शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि रिपोर्ट से कुछ ठोस उत्तर मिल सकते हैं तथा अन्य कई सवाल उठ सकते हैं। 
रिपोर्ट में दस अंतरराष्ट्रीय महामारी विशेषज्ञों, डेटा वैज्ञानिकों, पशु चिकित्सा विशेषज्ञों, प्रयोगशाला और खाद्य सुरक्षा विशेषज्ञों का मत शामिल होगा जिन्होंने कोरोना वायरस का प्रारंभिक केंद्र रहे चीन के वुहान शहर का इस साल के शुरू में दौरा किया था। जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी की वैश्विक स्वास्थ्य नीति के निदेशक मैथ्यू कवनाघ ने कहा कि वायरस की उत्पत्ति की जांच की दिशा में यह रिपोर्ट पहला कदम साबित होगी। 
बता दें ‎कि वर्ष 2019 में कोरोना वायरस सबसे पहले चीन में ही सामने आया था जिससे आज तक पूरी दुनिया परेशान है। इसकी वजह से विश्व में 27 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और देशों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। इस घातक विषाणु की उत्पत्ति से संबंधित रिपोर्ट को महीनों के मंथन के बाद प्रकाशित किया जा रहा है। तत्काल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रिपोर्ट कब जारी की जाएगी। इसका प्रकाशन इस महीने के शुरू में होना था, लेकिन इसमें विलंब हो गया।
 

Related Posts