YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 कंधार में  एयरस्ट्राइक में 80 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए

 कंधार में  एयरस्ट्राइक में 80 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए

कंधार । अफगानिस्तान के कंधार में अरघनदाब जिले में एयरस्ट्राइक में 80 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। इस एयरस्ट्राइक में तालिबान के मुख्य कमांडर सरहदी की भी मौत हो गई। अफगानी डिफेंस मिनिस्ट्री ने ट्वीट करके एयर फोर्स की इस कार्रवाई की जानकारी दी।
सूरतों के अनुसार आतंकवादियों के ठिकानों पर उस वक्त एयर स्ट्राइक की गई, जब वे एक हमले को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। एयर स्ट्राइक के दौरान आतंकवादियों और उनके कमांडर की मौत हुई। इसके अलावा आतंकियों के दो टैंक और कई वाहन भी उड़ा दिए गए। हालांकि, अभी कंधार में एक्टिव तालिबानियों ने इस हमले पर कोई बयान नहीं जारी किया है अफगानिस्तान से 1 मई को सभी विदेशी सेनाओं के लौटने की डेडलाइन तय की गई है। इसीलिए अमेरिका चाहता है कि तालिबानियों के साथ शांति का समझौता हो जाए। इसके लिए अमेरिका तुर्की में यूएन के दखल से एक बैठक के लिए जोर लगा रहा है। इसके लिए अमेरिका ने भी एक प्रस्ताव तैयार किया था। इसमें तुरंत एक नए लीगल सिस्टम को बनाने का जिक्र था, जिसमें तालिबानियों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाए। लेकिन गनी ने उसे खारिज कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपना प्रस्ताव तैयार किया है।
 

Related Posts