
काठमांडू । नेपाल की प्रमुख विपक्षी पार्टी नेपाली कांग्रेस ने प्रधान मंत्री केपी शर्मा ओली को चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि प्रधानमंत्री जल्द अपने पद से इस्तीफा दें, नहीं तो अविश्वास प्रस्ताव के लिए तैयार रहें।
पार्टी की सेंट्रल कमेटी ने मीटिंग में अपने नेतृत्व में एक नई सरकार बनाने की पहल करने का फैसला किया है। इसके लिए पुष्प कमल दहल प्रचंड की पार्टी सीपीएन -माओवादी सेंट्रल समेत अन्य दलों का समर्थन लिया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने अगर अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा। उन्हें संसद में एक बार फिर से बहुमत साबित करना होगा।
कई लोगों ने विभिन्न आंदोलनों के जरिए देश में गणतंत्र की स्थापना की। ओली अपनी मनमानी से इसे संविधान और लाेकतंत्र को खतरे में डालना चाहते हैं।
पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, पीएमएन-माओवादी केंद्र ने पुष्पा कमल दहल "प्रचंड" के समर्थन से अपना समर्थन वापस ले लिया तो प्रधानमंत्री केपी ओली के नेतृत्व वाली सरकार निचले सदन में बहुमत खो देगी। शनिवार को प्रचंड ने कहा कि नेपाली कांग्रेस के ओली का इस्तीफा लेने और अपने नेतृत्व में अगली सरकार बनाने की पहल करने का फैसला करने के बाद देश की राजनीति ने एक नया मोड़ ले लिया है।