
वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में भारत फोर्ज को 299.5 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में भारत फोर्ज का मुनाफा 100 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में भारत फोर्ज की आय 13.8 फीसदी बढ़कर 1,668.6 करोड़ रही है जबकि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में भारत फोर्जकी आय 1,466.6 करोड़ रुपए रही थी। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा 417 करोड़ रुपए से बढ़कर 517.3 करोड़ रुपए रहा है जबकि साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में कंपनी का एबिटडा मार्जिन 28.5 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी पर रही है। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में कंपनी की अन्य आय 34.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 50 करोड़ रुपए रही है।