
राजस्थान के भीलवाड़ा में एक कबाड़ी ने 32 टन वजन का रेल इंजन 12 लाख रुपए में खरीदा है। इस रेल इंजन को उसने आदित्य बिरला समूह से खरीदा है। इस रेल इंजिन को उसने फैक्ट्री से निकाल कर सड़क के बाहर खड़ा कर दिया है। कबाड़ी ने इसे डिस्मेंटल नहीं किया है, जिसके कारण यहां पर लोग आते हैं, एंजिन में चढ़ते हैं और सेल्फी लेते हैं।