YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करे अमेरिका : चीन

 शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करे अमेरिका : चीन

बीजिंग । चीन ने अमेरिकी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगले साल बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार नहीं करे। इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेट सरकार ने कहा था कि वे मानवाधिकार उल्लंघन की घटनओं को देखते हुए अन्य देशों के साथ ही इन खेलों का बहिष्कार कर सकते हैं जिससे चीन सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इसके लिए अमेरिका अपने मित्र देशों से बात कर रहा है। इसके के बाद ही चीन सरकार ने यह धमकी दी है। चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्त ने शिनझियांग प्रांत में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के आरोपों से इंकार किया है। साथ ही आगाह किया कि अमेरिका ने अगर खेलों का बहिष्कार किया तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा। 
चीन सरकार के एक प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा, ‘‘खेलों के राजनीतिकरण से ओलंपिक चार्टर की भावना के साथ ही  सभी देशों के खिलाड़ियों के हितों को नुकसान होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी ओलंपिक समिति सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय बहिष्कार  की बातों को कभी स्वीकार नहीं करेगा।’’ गौरतलब है कि चीन में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न की शिकायतों को देखते हुए विभिन्न मानवाधिकार समूह फरवरी 2022 में होने वाले इन खेलों के चीन में आयोजन का विरोध कर रहे हैं। 
 

Related Posts