YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

5वीं बार राष्ट्रपति का पद संभालेगे इस्माइल उमर गुएले

5वीं बार राष्ट्रपति का पद संभालेगे इस्माइल उमर गुएले

मोगदिशु । पूर्वी अफ्रीका में स्थित मजबूती की सरकार ने कहा कि लंबे अरसे से देश के राष्ट्रपति इस्माइल उमर गुएले (73) ने जबर्दस्त बहुमत के साथ पांचवें कार्यकाल के लिए चुनाव जीत लिया है। गृह मंत्री मुमीन अहमद शेख ने कहा कि गुएले को 177,391 मतों में से 98 फीसदी से ज्यादा वोट मिले हैं और उन्होंने अपने एकमात्र प्रतिद्वंद्वी ज़कारिया इस्माइल फराह को शिकस्त दे दी है। शुक्रवार को हुए चुनाव का अन्य विपक्ष ने बहिष्कार किया था। चुनाव आयोग अंतिम परिणाम शनिवार देर तक जारी कर सकता है। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर उनमें भरोसा जताने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया। सरकारी मीडिया ने मंत्री के हवाले से कहा कि फराह को 1.59 फीसदी वोट मिले हैं। गुएले के लिए राष्ट्रपति पद का यह कार्यकाल अंतिम हो सकता है, क्योंकि संविधान के मुताबिक, 75 वर्ष से अधिक आयु का व्यक्ति राष्ट्रपति पद पर नहीं रह सकता है।
 

Related Posts