YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने म्‍यांमार में मानवता के खिलाफ अपराध को लेकर चेताया 

 संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने म्‍यांमार में मानवता के खिलाफ अपराध को लेकर चेताया 

जेनेवा । संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने म्‍यांमार में मानवता के खिलाफ अपराध को लेकर चेताते हुए  कहा कि ऐसा लगता है कि यह सीरिया की तरह 'बहुत बड़े संघर्ष' की ओर बढ़ रहा है।मिशेल बेचलेट ने एक बयान में कहा, 'म्‍यांमार की स्थिति को लेकर मुझे डर सता रहा है, यह 'पूर्ण संघर्ष' की ओर बढ़ रहा है। देशों के उस तरह की भयावह गलतियां नहीं करनी चाहिए जिस तरह की पूर्व में सीरिया और अन्‍य किसी जगह पर की गई हैं।'
ज्ञात रहे कि म्यांमार की सेना ने एक फरवरी को तख्तापलट किया था और एक साल के लिए सत्ता अपने हाथ में ले ली है। सेना ने म्यांमार की नेता आंग सान सू ची और राष्ट्रपति यू विन मिंट समेत शीर्ष राजनीतिक शख्सियतों को हिरासत में ले लिया है।तख्तापलट के बाद देशभर में प्रदर्शन का दौर जारी है जिसमें सेना की कार्रवाई में सैकड़ों लोग मारे जा रहे हैं। म्‍यांमार के हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भी चिंतित है।म्‍यांमार में लोकतंत्र के समर्थन में निकाली गई रैलियों के खिलाफ जुंटा शासन ने निर्दयतापूर्वक कार्रवाई की  इस दौरान कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है। 
 

Related Posts