
लंदन । दुनिया का सबसे बड़ा खरगोश गायब हो गया है। डेरियस नाम का यह खरगोश 1.2 मीटर का है और करीब एक हफ्ते से गायब है। स्थानीय पश्चिम मर्सिया पुलिस ने बताया कि इस कॉन्टिनेंटल जायंट खरगोश को उसके बाड़े से चुरा लिया गया। यह अपने मालिकों के बगीचे में था। साल 2020 में इसने अपना नाम गिनेस बुक ऑफ रेकॉड्र्स में दर्ज कराया था। इसे खोजने वाले को 2,000 डालर यानी कम से कम 2 लाख रुपये के इनाम का ऐलान किया गया है। डेरियस फ्लेमिश जायंट है जो धरती पर खरगोशों की सबसे विशाल प्रजाति है। मैरीलैंड जू के मुताबिक इनका वजन 7 किलो तक हो सकता है और लंबाई 0.76 मीटर। ये घरेलू होते हैं और 300 साल पहले इन्हें मीट और फर के लिए पाला जाता था। आज इन्हें पालतू जानवर के तौर पर रखा जाता है। डेरियस की मालकिन ऐनेट एडवड्र्स के मुताबिक वह बहुत आराम तलब था। उनके मुताबिक इन्हें पालना कुत्तों को पालने से भी आसान होता है। पुलिस ने अपने बयान में बताया है, माना जा रहा है कि कॉन्टिनेंटल जायंट खरगोश को उसके मालिकों के बगीचे में रखे बाड़े से 10-11 अप्रैल की रात को चुरा लिया गया। ये खरगोश काफी खास है क्योंकि इसका आकार 4 फीट का है और इसे दुनिया में सबसे बड़ा खरगोश होने का तमगा मिला है।