YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 यूएसआईएसपीएफ भारत में पहुंचाएगा आक्सीजन सिलेंडर

 यूएसआईएसपीएफ भारत में पहुंचाएगा आक्सीजन सिलेंडर

वाशिंगटन । भारत केन्द्रित एक अमेरिकी व्यापार समूह ने कहा कि उसने भारत के लिए एक लाख हल्के आक्सीजन संकेन्द्रक का आर्डर दिया है। वह नई दिल्ली और अन्य शहरों के लिए विमान से आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाने पर काम कर रहा है। अमेरिका-भारत के बीच व्यापार वकालत करने वाले इस समूह ने यह भी कहा है कि वह सीधे कंपनियों से टीका लेकर भारत को भेज रहा है। यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एण्ड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) नामक इस व्यापार समूह के अध्यक्ष एवं सीईओ मुकेश अघी ने कहा ‎कि महामारी से प्रभावी ढंग से लड़ने के लिए हर मोर्चे पर एकजुट प्रयास करने की जरूरत है। यह समय है जब व्यापक जरुरतें हैं और चारों तरफ से संसाधन जुटाने की आवश्यकता है। अघी ने कहा कि यूएसआईएसपीएफ भारत सरकार के साथ इस मामले में नजदीकी से काम कर रहा है ताकि जरूरी उपकरणों और आपूर्ति को बिना किसी रुकावट के पहुंचाया जा सके। 
उन्होंने कहा कि इस दिशा में यूएसआईएसपीएफ जल्द ही इस कार्य के लिए समर्पित एक वेब पोर्टल भी शुरू करने जा रहा है जिसमें व्यक्तिगत स्तर के प्रयासों और अन्य कंपनियों द्वारा किए जा रहे प्रयासों को केन्द्रित किया जा सकेगा। यूएसआईएसपीएफ के प्रयासों का ब्यौरा देते हुए कहा कि भारत को जल्द ही एक दर्जन आईएसओ कंटेनर प्राप्त होंगे। इनके जरिए देश के भीतर आक्सीजन का परिवहन करने में मदद मिलेगी। ये कंटेनर एशिया के विभिन्न हिस्सों से विमान अथवा जलपोतों के जरिये पहुंचाए जा रहे हैं। एक और दर्जन कंटेनरों को भारत पहुंचाने के लिए पहचान की जा चुकी है। यह आंकड़ा तीन गुना करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि अपने सदस्यों द्वारा किए गए अनुदान से यूएसआईएसपीएफ ने एक लाख हल्के उठाकर ले जाने योग्य आक्सजीन सिलेंडर का आर्डर दे दिया है। इनका घर और अस्पताल में इस्तेमाल किया जा सकेगा। इन्हें जल्द ही भारत को भेजा जायेगा। यूएसआईएसपीएफ इसको लेकर अमेरिका, मैक्सिको, मलेशिया और चीन में विनिर्माताओं के साथ संपर्क में है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत को जल्द ही सीधे दवा कंपनियों से टीके की बड़ी खेप भी प्राप्त होगी।
 

Related Posts