
लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी है पीसीसी मुख्यालय के सभा भवन में एलईडी लगाई गई है साथ ही मंत्रियों और पार्टी के आला नेताओं को भी प्रदेश मुख्यालय में उपस्थित रहने को कहा गया है। बताया जा रहा है कि पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट सुबह 9.30 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंच जायेंगे। सूत्रों की मानें तो अभी कांग्रेस पार्टी की ओर से लड्डुओं और आतिशबाजी का ऑर्डर नहीं दिया गया है। हालांकि लोकसभा चुनाव के रूझान कांग्रेस के पक्ष में आते ही तुरंत आतिशबाजी की व्यवस्था की जाएगी पीसीसी में बडी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना के चलते धूप से बचाव के लिए टैंट की भी व्यवस्था की गई है।