YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मीटिंग में थाइलैंड के प्रधानमंत्री ने नहीं पहना मास्क तो वसूला गया जुर्माना

मीटिंग में थाइलैंड के प्रधानमंत्री ने नहीं पहना मास्क तो वसूला गया जुर्माना


नई दिल्ली । थाइलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रयुत चान-ओ-चा पर मास्क नहीं पहनने के लिए 6,000 बात (14,270 रुपये) का जुर्माना लगाया गया। थाइलैंड की सरकार देश में कोरोना वायरस की एक नई लहर का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रही है। थाइलैंड में एक मई से थाइलैंड के नागरिकों को छोड़कर भारत से यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। सोमवार को कोविड-19 के 2,048 नए मामले सामने आए एवं आठ और मरीजों की मौत हो गई। बैंकॉक पोस्ट की खबर के अनुसार जनरल प्रयुत पर जुर्माना इसलिए लगाया गया, क्योंकि उन्होंने सोमवार को टीका खरीद सलाहकारों के साथ बैठक के दौरान मास्क नहीं पहना था। थाइलैंड की राजधानी बैंकाक में सोमवार से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। बैंकॉक के गवर्नर असविन क्वानमुआंग ने सोमवार को फेसबुक पर पोस्ट किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री की आलोचना होने के बाद शहर के प्राधिकारी हरकत में आए। उनके फेसबुक पेज पर उन्हें एक बैठक में बिना मास्क लगाए बैठे हुए दिखाया गया था जबकि बाकी सभी ने मास्क पहन रखा था।
 

Related Posts