YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

हमने मास्क और भौतिक दूरी के दम पर रोकी कोरोना की दूसरी लहर : मखीजा 

हमने मास्क और भौतिक दूरी के दम पर रोकी कोरोना की दूसरी लहर : मखीजा 

जोहान्सबर्ग । दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली मखीजे ने कहा है कि भारत में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से वैसा ही संकट खड़ा हो गया है, जैसा दुनिया के दूसरे हिस्सों में पहले देखा जा चुका है। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग प्रमुख हथियार हैं। इन पर निर्भरता से कोरोना महामारी के दौरान भी सुरक्षित रहा जा सकता है। 
भारत में जारी टीकाकरण कार्यक्रम मौजूदा कोरोना लहर को क्यों नहीं रोक पाई, सवाल का जवाब देते हुए मखीजे ने कहा अलग-अलग देशों के समान अनुभव रहे हैं। एक ओर वहां टीकाकरण चल रहा है, तो दूसरी ओर अगली लहर भी आ रही है, लिहाजा आप पक्के तौर पर यह नहीं कह सकते कि टीकाकरण इसे रोक देगा।
उन्होंने कहा भारत जिस स्थिति का सामना कर रहा है, ब्रिटेन और यूरोपीयीय देशों के साथ भी ठीक वैसी ही समस्या थी। उन्होंने कहा हमने अपने देश में बिना किसी टीके के दूसरी लहर का सामना किया और एहतियाती उपायों (मास्क और भौतिक दूरी) के दम पर मामलों की संख्या काबू में रखने में कामयाब रहे। मखीजे ने कहा कि इन उपायों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए ताकि जब भी अगली लहर आए तो स्थिति काबू से बाहर न हो सके।
 

Related Posts