YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

लाल सागर में यानबू बंदरगाह पर जहाज पर हमला

लाल सागर में यानबू बंदरगाह पर जहाज पर हमला

दुबई। सऊदी अरब के यानबू बंदरगाह पर मंगलवार सुबह काले धुंए का गुबार उठते देखकर लाल सागर में किसी अज्ञात घटना की आशंका जतायी जा रही है। अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि एक निजी सुरक्षा कंपनी ने एक जहाज पर संभावित हमले को लेकर आगाह किया था। लाल सागर में मंगलवार की घटना को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं मिली है। हालांकि, यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब ईरान के साथ परमाणु संधि को लेकर दुनिया के देशों से बातचीत शुरू होने के बीच इजराइल और ईरान के बीच छद्म युद्ध के तहत पश्चिम एशिया में जहाजों को निशाना बनाकर हमले किये जा रहे हैं। सऊदी अरब ने भी घटना को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी है। ब्रिटिश नौसेना द्वारा संचालित ब्रिटेन की मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशंस ने सिर्फ इतना बताया कि वह घटना से अवगत है और इस संबंध में जांच जारी है। निजी समुद्री सुरक्षा कंपनी ड्रायड ग्लोबल ने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी दिये बगैर कहा कि उसे एक जहाज पर हमले की सूचना मिली है। समु्द्री सुरक्षा कंपनी नेप्च्यून पी2पी ग्रुप ने बताया कि उसे यानबू बंदरगाह के दक्षिणी प्रवेश द्वार के पास काले धुंए का गुबार दिखने की सूचना मिली।
 

Related Posts