YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

म्यांमार के करेन गुरिल्लाओं का सैन्य अड्डे पर कब्जा

म्यांमार के करेन गुरिल्लाओं का सैन्य अड्डे पर कब्जा

बैंकाक । म्यांमार के जातीय करेन गुरिल्लाओं ने कहा कि उन्होंने मंगलवार को सेना के एक अड्डे पर कब्जा कर लिया। माना जा रहा है कि इस खबर से उन लोगों का हौसला बढ़ेगा जो फरवरी में सेना द्वारा देश की असैनिक सरकार का तख्ता पलटने का विरोध कर रहे हैं। म्यांमार की केंंद्र सरकार से अधिक स्वायत्तता की मांग करने वाले अल्पसंख्यकों के मुख्य राजनीतिक समूह करेन नेशनल यूनियन (केएनयू) के एक प्रवक्ता ने कहा कि समूह की सशस्त्र इकाई ने सुबह पांच बजे सैन्य अड्डे पर हमला किया और उसे जला दिया। केएनयू के विदेशी मामलों के प्रमुख पदोह साव ताव नी ने एक संदेश में कहा कि इस घटना में हताहत हुए लोगों के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं है। म्यांमा की सैन्य सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई टिप्पणी नहीं की है। केएनयू का थाईलैंड के साथ लगी सीमा के पास पूर्वी म्यांमार में एक हिस्से पर नियंत्रण है। यह समूह आन सान सू ची की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करने वाली सेना के खिलाफ चल रहे आंदोलन का एक करीबी सहयोगी है।
 

Related Posts