YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 पबजी ने धोखेबाजों पर कसी लगाम, 14 लाख यूजर्स किए बैन

 पबजी ने धोखेबाजों पर कसी लगाम, 14 लाख यूजर्स किए बैन

नई दिल्ली । पबजी ने एक भार फिर से बीते हफ्ते करीबन 14 लाख यूजर्स के अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया है। गेम ने इन यूजर्स के अकाउंट पर प्रतिबंध अन्य प्लेयर्स के मुकाबले ज्यादा फायदा पाने के लिए चीटिंग और हैक का उपयोगन करने के लिए लगाया था। लेटेस्ट एंटी चीट रिपोर्ट में पबजी मोबाइल ने बताया कि इस हफ्ते उन अकाउंट्स में 2.4 फीसदी की ग्रोथ हुई है, जिनमें बीते हफ्ते बैन हुआ था। इस बार भी उन अकाउंट्स पर बैन लगाया गया है, जो कि ऑटो-ऐम हैक का इस्तेमाल कर रहे थे और इनमें से ज्यादातर बैन हुए अकाउंट ब्रॉन्ज कैटेगरी वाले थे। लेटेस्ट चीन रिपोर्ट के मुताबिक 16-22 अप्रैल तक के डाटा में गेम को कुल 1,498,738 अकाउंट्स को गेम खेलने पर प्रतिबंध लगाया। यह बीते हफ्ते के मुकाबले ज्यादा है। इसका मतलब यह है कि उन अकाउंट्स में कोई गिरावट नहीं आई है जो कि गेम में चीटिंग और हैक के जरिए फायदा चाहते हैं। एक नो-चीट पॉलिस पर काम करता है, जिसमें किसी भी तरह के थर्ड पार्टी हैक के इस्तेमाल पर रोक लगाई हुई है। यह सिर्फ बाकी सभी प्लेयर्स के लिए ही गलत नहीं है, बल्कि गेम के मजे को भी खराब करता है। इसकी प्रकार यह गेम में धोखेबाजी के चलते भी गलत है।
 

Related Posts