YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

सऊदी अरब अलाउला में फिर से टूरिस्टों को आमंत्रित करेगा

सऊदी अरब अलाउला में फिर से टूरिस्टों को आमंत्रित करेगा

दुबई । सऊदी अरब अपने सदियों पुराने शहर अलाउला में फिर से सैलानियों को आमंत्रित कर रहा है। रॉयल कमीशन फॉर अलाउला (आरसीयू) ने अलाउला की प्राचीन विरासत को निहारने और एक अलग अनुभव को प्राप्त करने के लिए भारतीय पर्यटकों को आमंत्रित किया है। कोविड संबंधी पाबंदियां समाप्त होने के बाद भारतीय टूरिस्ट आसानी से अलाउला जा सकेंगे। यूएस, यूके, शेनेगन आदि का वीजा रखने वाले भारतीय वीजा ऑन अराइवल और अन्य तय प्रक्रिया से वीजा प्राप्त कर अलाउला, सऊदी अरब जा सकेंगे। इस बारे में आरसीयू की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, डेस्टिनेशन मार्केटिंग मेलिनी डी-सूजा ने बताया कि अलाउला सऊदी अरब के प्राचीन क्षेत्रों में से एक हैं, जिनमें हजारों साल पुराने मकबरे और अन्य हेरिटेज साइट्स हैं। इन सभी को नए अंदाज में पूरे विश्व के सामने प्रस्तुत किया गया है। मेलिनी ने बताया कि सऊदी अरब को प्रमुख तौर पर धार्मिक पर्यटन के तौर पर देखा जाता है लेकिन अब वहां पर अन्य साइट्स को भी खोला जा रहा है। मैलिनी ने बताया कि अलाउला एक लिविंग म्यूजियम हैं जो कि 2 लाख सालों के प्रतीक समेटे हुए है। यहां पर प्रकृति से लेकर मानव निर्मित स्थल हैं। साल 2017 से इन साइट्स को संरक्षित किया जा रहा है और टूरिस्ट्स के लिए मूलभूत सुविधाओं को जुटाया जा रहा है। संरक्षण और स्मारकों और साइटों की बहाली के लिए यूनेस्को के निर्देशों के अनुसार हेरिटेज ट्रीटमेंट तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है।
 

Related Posts