YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

अखिलेश यादव का कार्यक्रम रद्द होने पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में तनाव - समाजवादी छात्र उतरे सड़क पर, सुरक्षा बल तैनात

अखिलेश यादव का कार्यक्रम रद्द होने पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में तनाव - समाजवादी छात्र उतरे सड़क पर, सुरक्षा बल तैनात

छात्रसंघ के कार्यक्रम में शिरकत करने आ रहे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर प्रशासन ने रोक लिया है। जिला प्रशासन और यूनिवर्सिटी ने पहले ही उनके कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी। लेकिन समाजवादी छात्रसभा के तमाम छात्रनेता उनके कार्यक्रम को लेकर अड़े हुए हैं वहीं अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर कहा कि ‘एक छात्रनेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डरी हुई है कि मुझे लखनऊ हवाई अड्डे पर रोक लिया गया।’ बता दें कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) छात्रसंघ के वार्षिकोत्सव में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के शामिल होने के कार्यक्रम पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। इविवि प्रशासन ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के निजी सचिव को पत्र भेजकर कार्यक्रम में शामिल न होने का आग्रह किया है। वहीं, सपाई अखिलेश का कार्यक्रम कराने पर अड़े हैं। विश्वविद्यालय परिसर में तनाव का माहौल है। इविवि में मंगलवार को शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है। समाजवादी छात्रसभा और एबीवीपी के बीच सीधे टकराव को देखते हुए विश्वविद्यालय परिसर में केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। वार्षिकोत्सव मंगलवार सुबह 10 बजे होना है। इसमें सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है। रजिस्ट्रार ने अखिलेश यादव के निजी सचिव को पत्र  भेजकर विश्वविद्यालय की एडवाइजरी कमेटी की ओर से दो फरवरी को लिए गए निर्णय से अवगत कराया है। बैठक में निर्णय हुआ था कि पूर्व के कटु अनुभवों को देखते हुए वार्षिकोत्सव में राजनीतिक दल से संबद्ध किसी भी व्यक्ति को आमंत्रित न किया जाए। पत्र के जरिये आग्रह किया गया है कि इस निर्णय के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करें। एडवाइजरी कमेटी के इसी निर्णय के आधार पर अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने भी आदेश जारी किया है कि छात्रसंघ वार्षिकोत्सव में राजनीतिक पार्टी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाती है।

Related Posts