YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन की सिनोफार्मा और सिनोवाक को मिलेगी जल्द अनुमति -मॉडर्ना की वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

चीन की सिनोफार्मा और सिनोवाक को मिलेगी जल्द अनुमति -मॉडर्ना की वैक्सीन को डब्ल्यूएचओ ने दी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी

जेनेवा। कोरोना के खिलाफ मॉडर्ना की वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंजूरी दे दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि आने वाले दिनों में चीन के सिनोफार्मा और सिनोवाक टीकों को अनुमति दी जा सकती है। मॉडर्ना की ओर से डाटा देने में देरी के कारण डब्ल्यूएचओ से इसे मंजूरी मिलने में बहुत लंबा समय लग गया।कई छोटे देश अपने यहां टीके के इस्तेमाल के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी पर निर्भर रहते हैं। हालांकि इस मंजूरी से फिलहाल गरीब देशों में मॉडर्ना के टीके की आपूर्ति की बहुत उम्मीद नहीं है, क्योंकि कंपनी ने पहले ही बहुत से अमीर देशों से करोड़ों डोज की आपूर्ति के लिए करार किया हुआ है। इस अमेरिकी टीका निर्माता कंपनी के अलावा अब तक एस्ट्राजेनेका, फाइजर-बायोएनटेक और जॉनसन एंड जॉनसन के टीकों को डब्ल्यूएचओ से इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। भारत में रूस के राजदूत निकोलाय कुदाशेव ने कहा कि स्पुतनिक वी की प्रभावशीलता दुनिया में सबसे ज्यादा है और यह कोरोना के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी कारगर होगा। उन्होंने कहा, रूस और भारत कोरोना महामारी से संयुक्त रूप से लड़ने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेंगे। यह कदम भारत सरकार के कोरोना की दूसरी लहर के प्रभाव को कम करने और लोगों की जिंदगी बचाने के प्रयासों को लेकर महत्वपूर्ण है। कुदाशेव ने कहा कि जल्द ही भारत में स्पुतनिक वी का उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। हमारी योजना वैक्सीन की 85 करोड़ डोज प्रति वर्ष उत्पादन की है। स्पुतनिक की पहली खेप हैदराबाद पहुंची है। भारत में डा. रेड्डीज लैब इसका उत्पादन करेगी।रूस निर्मित वैक्सीन स्पुतनिक वी की 1,50,000 डोज शनिवार को भारत पहुंच गई। इसको लेकर रूस ने कहा कि कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए वह भारत के साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
 

Related Posts