YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 रैनसमवेयर का हमला, अमेरिका की बड़ी पाइपलाइन ने परिचालन रोका

 रैनसमवेयर का हमला, अमेरिका की बड़ी पाइपलाइन ने परिचालन रोका


वाशिंगटन । रैनसमवेयर हमले के बाद पूरे ईस्ट कोस्ट में ईंधनों का परिवहन करने वाली अमेरिका की बड़ी पाइपलाइन ने अपना परिचालन रोक दिया है। व्हाइट हाउस अधिकारियों ने कहा कि सरकार आपूर्ति संबंधी संभावित समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य एवं स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर उपायों पर काम कर रही है और कई तरह के परिदृश्यों की योजना बना रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि हमले से गैसोलिन की आपूर्ति और कीमतों पर प्रभाव पड़ने की आशंका तब तक कम है, जब तक कि इसके कारण पाइपलाइन को बहुत लंबे समय तक बंद न रखना पड़े। रैनसमवेयर हमला ऐसा मालवेयर (दुर्भावना से बनाया गया सॉफ्टवेयर) होता है जो किसी कंप्यूटर सिस्टम को ब्लॉक कर देता है और उसका डेटा वापस करने या कंप्यूटर को फिर से खोल सकने के लिए फिरौती मंगाता है। आपराधिक हैकर इसतरह के साइबर हमलों को अंजाम देते हैं।
कंपनी पर हुआ यह हमला अहम ढांचों के बेहद नुकसानदेह साबित होने वाले साइबर हमलों की चपेट में आने की संवेदनशीलता को दर्शाता है। यह प्रशासन के लिए नई चुनौती लेकर आया है जो कुछ महीने पहले हुए हैकिंग संबंधी बड़े हमलों से अब भी निपट ही रही है। 
 

Related Posts