YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

ऑक्सीजन सिलिंडर जमाखोरी के मामले में नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

ऑक्सीजन सिलिंडर जमाखोरी के मामले में नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

नई दिल्ली । दिल्ली में ऑक्सीनज सिलेंडर जमाखोरी के मामले में है आरोपी कारोबारी नवनीत कालरा के खिलाफ लुकआऊट नोटिस जारी कर दिया गया है। इस बात की जानकारी दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने दी है। खान चाचा रेस्टोरेंट में ऑक्सीजन सिलेंडर जमाखोरी के मामले में कारोबारी नवनीत कालरा आरोपी है। आपको बता दें कि होटलों और रेस्टोरेंट से 524 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर बरामद करने के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। क्राइम ब्रास की कई टीमें नवनीत कालरा की तलाश में दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड के 20 से अधिक स्थानों पर दबिश दे चुकी है। दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाए। हालांकि अभी तक नवनीत कालरा के बारे में कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हर संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। नवनीत कालरा के बारे में जानकारी हासिल करने और लोकेशन ट्रैक करने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल फोटो को सर्विलांस पर रख दिया है। खान मार्केट स्थित उसके रेस्टोरेंट पर पुलिस की छापेमारी के तुरंत बाद ही उसका मोबाइल बंद हो गया था। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ दो लग्जरी गाड़ियां लेकर दिल्ली से भाग निकला है। पुलिस को शक है कि वह उत्तराखंड में किसी जगह पर छिपा हुआ है। इस बीच नवनीत कालरा के वकील ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दांव चल दिया है। नवनीत कालरा के वकील ने दिल्ली के साकेट कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है।
 

Related Posts