YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 सैर के दौरान मास्क न पहनने पर एक शख्स ने भारतीय मूल की महिला को लात मारी -मौके से भाग गए आरोपी व्यक्ति की नहीं हो पाई है पहचान, लात से गिरी महिला बोली ‘गॉड ब्लेस यू’ 

 सैर के दौरान मास्क न पहनने पर एक शख्स ने भारतीय मूल की महिला को लात मारी -मौके से भाग गए आरोपी व्यक्ति की नहीं हो पाई है पहचान, लात से गिरी महिला बोली ‘गॉड ब्लेस यू’ 


सिंगापुर। सिंगापुर में घृणा अपराध के एक संभावित मामले में एक व्यक्ति ने तेज चाल से टहल रही भारतीय मूल की 55 वर्षीय एक महिला पर मास्क न पहनने को लेकर नस्ली टिप्पणी की और उन्हें लात मारी। पीड़ित महिला की बेटी प्रवीण कौर ने सोमवार को कहा कि निजी ट्यूटर हिंडोचा नीता विष्णुभाई शुक्रवार की सुबह तेजी से चलते हुए टहल रही थीं तभी एक व्यक्ति उनके पास आया और उनसे मास्क को ठुड्डी से ऊपर करने को कहा। खबर के मुताबिक नीता चाओ चू कंग ड्राइव के किनारे टहल रही थीं जब नॉर्थवेले कोंडोमीनियम के बाहर एक बस स्टॉप के करीब यह व्यक्ति उनके पास आया। कौर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, उन्होंने (नीता ने) बताया कि वह तेज चाल से टहल रही हैं, लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। उसने अशोभनीय बातें कहते हुए नस्ली टिप्पणियां कीं।
  उन्होंने कहा, मेरी मां ने जवाब में कहा, ‘गॉड ब्लेस यू’ (भगवान तुम्हारा भला करे) लेकिन उस व्यक्ति ने मेरी मां के सीने पर लात मारी। मेरी मां पीठ के बल गिरीं और उन्हें चोट आई। आरोपी व्यक्ति की पहचान अभी नहीं हो पाई है, वह मौके से भाग गया। कौर ने कहा कि उनकी मां नियमित व्यायाम के तौर पर तेज चाल से सैर करती हैं लेकिन इस घटना के बाद वह अपने ही देश में सैर करने से डर रही हैं। पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के मुताबिक द्वीपीय राष्ट्र में कोविड-19 से बचाव के लिये घरों से बाहर रहने पर छह साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिये मास्क पहनना अनिवार्य है। इसके मुताबिक हालांकि बाहर कठिन व्यायाम जैसे तेज चाल से सैर या पहाड़ी रास्ते पर चढ़ाई के दौरान वे मास्क उतार सकते हैं, लेकिन व्यायाम के बाद उन्हें इसे पहनना होगा।
 

Related Posts