YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया कोरोना वॉरियर्स का मनोबल - बोले, 'सदा चले थके न तू, रुके न तू झुके न तू'

अमिताभ बच्चन ने बढ़ाया कोरोना वॉरियर्स का मनोबल - बोले, 'सदा चले थके न तू, रुके न तू झुके न तू'


मुंबई । बॉलीवुड सितारे भी कोरोना संकट में आम लोगों तक, हर मुमकिन मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे है। अमिताभ बच्चन भी इस काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वे लोगों का हौसला बढ़ाने के अलावा, उन्हें आर्थिक मदद भी पहुंचा रहे हैं। वे सोशल मीडिया के जरिये कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स  का मनोबल बढ़ाने में लगे हुए हैं। अब बिग बी अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की एक मशहूर कविता, बड़े जोशीले अंदाज में पढ़ते नजर आए। इसका वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट किया है। साथ में, वे लोगों से कोरोना संकट में एक होने की अपील कर रहे हैं। अमिताभ ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया है। वे कहते नजर आ रहे हैं, 'रुके न तू, धनुष उठा प्रहार कर, तू सबसे पहला वार कर, अग्नि सी धधक-धधक, हिरण सी सजग-सजग, सिंह सी दहाड़ कर, शंख सी पुकार कर, रुके न तू थके न तू, झुके न तू थमे न तू, सदा चले थके न तू, रुके न तू झुके न तू, ये शब्द मेरे पिता हरिवंश राय बच्चन ने लिखे थे और लोगों का मनोबल बढ़ाया था। ये कविता उन्होंने उस समय लिखी थी, जब देश कई सारी चुनौतियों का सामना कर रहा था। बिग बी वीडियो के कैप्शन में लिखते हैं, हम लड़ेंगे...एक साथ आओ...हम जीतेंगे!!
वे वीडियो में आगे कहते हैं, आज भी ये कविता सटीक बैठती है। ये देश के सभी कोरोना वॉरियर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स के मनोबल को बढ़ाने के लिए है। वे हमारी सुरक्षा के लिए, अपना सबकुछ सेक्रफाइज कर रहे हैं। अभी जरूरत है कि हम उनके मनोबल को बढ़ाए रखें। ये हमारी लड़ाई है। हम सभी को मिलकर कंट्रिब्यूट करना होगा, जितना भी हम कर सकते है। हम सभी को भारत की सलामती के लिए एक होना होगा। नमस्कार' बिग बी का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। गौरतलब है ‎कि हाल में अमिताभ बच्चन दुनिया भर के तमाम लीडर्स के एक सेमिनार में शामिल हुए थे, जहां वे भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस दौरान बिग बी ने भारत में कोरोना के बिगड़ते हालातों पर चर्चा की थी।
 

Related Posts