YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 इजरायल में मिला इंसान के चेहरे जैसा 1900 साल पुराना दीया, हैरत में वैज्ञानिक -यह कुछ उसी तरह से है, जैसे रोमन थिएटर में इस्‍तेमाल किए जाने वाले मास्‍क होते थे

 इजरायल में मिला इंसान के चेहरे जैसा 1900 साल पुराना दीया, हैरत में वैज्ञानिक -यह कुछ उसी तरह से है, जैसे रोमन थिएटर में इस्‍तेमाल किए जाने वाले मास्‍क होते थे

तेलअवीव। इजरायल के वैज्ञानिकों ने डेविड नैशनल पार्क यरुशलम से तेल से जलने वाला एक प्राचीन कांसे का लैंप बरामद किया है। शोधकर्ताओं ने इस लैंप को 'बेहद खास' और संभवत: इजरायल में अपनी तरह की पहली खोज करार दिया है। अनुमान है कि कांसे का यह लैंप 1900 साल पुराना है।
  शोधकर्ताओं ने कहा कि इस कलाकृति की आकृति हंसते हुए इंसानी चेहरे के जैसी है। पुरातत्‍वविदों ने कहा कि यह कुछ उसी तरह से है, जैसे रोमन थिएटर में इस्‍तेमाल किए जाने वाले मास्‍क होते थे। इसी वजह से यह बहुत खास है। हालांकि इस लैंप का केवल आधा हिस्‍सा ही अब बचा है। इस दीये के अंदर से पटसन से बनी बत्‍ती भी मिली है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि इस दीये को किसी सपाट वस्‍तु या दीवार के साथ टांगा जाता था। उन्‍होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इस दीये को धार्मिक संस्‍कारों के दौरान इस्‍तेमाल किया जाता था। वैज्ञानिकों का कहना है कि इमारतों में रहने वाले लोग इस तरह के लैंप का इस्‍तेमाल अच्‍छे भाग्‍य के लिए करते थे। इस दीये के मिलने के बाद इजरायल के पुरातत्‍व मंत्रालय ने हंगरी के एक पुरातत्‍वविद से संपर्क किया। हंगरी के पुरातत्‍वविद का कहना था कि तेल के दीये का यह हिस्‍सा उनके और उनकी टीम के द्वारा बुडापेस्‍ट में रोमन अवशेषों से ढूढ़े गए दीये का दूसरा हिस्‍सा हो सकता है। प्रारंभ‍िक जांच से पता चला है कि एक ही तरह के दो लैंप थे। इजरायली पुरातत्‍वविद अब इस दीये का 3डी मॉडल बनाकर उसे हंगरी भेजने पर विचार कर रहे हैं ताकि उसे दूसरे दीये से जोड़ा जा सके।
 

Related Posts