YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

भारत में कोरोना के ‎लिहाज से 2021 ज्यादा जानलेवा: डब्ल्यूएचओ - नेपाल, श्रीलंका, वेतनाम, कंबोडिया, थाइलैड और इजिप्ट में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले 

भारत में कोरोना के ‎लिहाज से 2021 ज्यादा जानलेवा: डब्ल्यूएचओ - नेपाल, श्रीलंका, वेतनाम, कंबोडिया, थाइलैड और इजिप्ट में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले 

नई दिल्ली । भारत में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले जारी हैं। लंबे समय से देश में लगातार तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। चार हजार से ज्यादा मौतें होती दिख रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चिंता जाहिर कर दी है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है ‎कि पूरी दुनिया के लिए महामारी का ये दूसरा दौर ज्यादा जानलेवा साबित होने वाला है। खबरों के मुताबिक भारत में कोरोना की स्थिति काफी खराब है, कई राज्यों में मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, अस्पताल में भी कई मरीज भर्ती हो रहे हैं, मौतें भी हो रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से जानकारी दी गई है कि वे भारत की कोरोना स्थिति को काफी करीब से देख रहे हैं और हर जरूरी मदद समय रहते पहुंचाई जा रही है। बताया गया है कि डब्ल्यूएचओ की मदद से भारत में कई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे गए हैं, मास्क भिजवाए गए हैं और कई दूसरी मेडिकल उपकरणों की भी सप्लाई की जा रही है। अब भारत में तो कोरोना की स्थिति विस्फोटक है ही, कई दूसरे देश में दूसरी लहर से ग्रस्त नजर आ रहे हैं। 
भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, वेतनाम, कंबोडिया, थाइलैड और इजिप्ट में भी कोरोना के मामले काफी तेजी से बढ़ते दिख रहे हैं।अफ्रीका में भी स्थिति चिंता में डालने वाली है। ऐसे में इन सभी देशों को हर तरह की मदद दी जाएगी। भारत की कोरोना स्थिति की बात करें तो देश में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 26 हजार 123 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 3,879 लोगों ने अपनी जान गवा दी है। आंकड़ों के लिहाज से देश में संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले कम होते दिख रहे हैं लेकिन मौत का ग्राफ अभी भी चिंता में डालने वाला है। लगातार चार हजार के करीब मौतें हो रही हैं।
 

Related Posts