
-हमने इस्लामिक जिहाद के एक कमांडर को मारा और हमास के नौसैनिक यूनिट को निशाना बनाया है
-नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दुनियाभर से शांति की अपील की जा रही है
तेलअवीव। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि फलस्तीनी उग्रवादी गुट हमास के खिलाफ भीषण हमले जारी रहेंगे। नेतन्याहू का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दुनियाभर से शांति की अपील की जा रही है। हमने इस्लामिक जिहाद के एक कमांडर को मार गिराया गया है। नेतन्याहू ने कहा कि हमने हमास के नौसैनिक यूनिट को निशाना बनाया है। हम लगातार हमास की सुरंगों को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी इजरायली लोगों की सुरक्षा और शांति की बहाली के लिए जब तक जरूरत होगी, अपना सैन्य अभियान जारी रखेंगे।
इससे पहले गाजा पट्टी पर भारी हवाई हमले के बाद इजरायल की सेना ने कहा कि उसने चरमपंथियों द्वारा बनायी गयी सुरंगों के 15 किलोमीटर लंबे हिस्से और हमास के नौ कमांडरों के मकानों को ध्वस्त कर दिया है। वहीं, अंतरराष्ट्रीय राजनयिक, विशेष रूप से यूरोपीय संघ सप्ताह भर से चल रहे इस जंग को खत्म करने की कोशिशों में जुटे हैं। इस जंग ने अभी तक दोनों पक्षों के सैकड़ों लोगों की जान ली है। हमलों में इस्लामिक जिहाद चरमपंथी समूह के शीर्ष नेता की मौत हो गई है। इस बीच अमेरिका ने संकेत दिया है कि संघर्षविराम के लिए वह दोनों पक्षों पर कोई दबाव नहीं बनाएगा। इधर यूरोपीय संघ का कहना है कि इजरायल की सेना और फलस्तीनी चरमपंथियों के बीच जारी हिंसक संघर्ष को रोकने के अपने प्रयासों को वह दोगुना करेगा और विदेश मंत्रियों की विशेष बैठक में इसपर चर्चा होगी। जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंनामिन नेतन्याहू से फोन पर बात करके इजरायल और आत्मरक्षा के देश के अधिकार के साथ जर्मनी की एकजुटता जतायी। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, हवाई हमलों में कम से कम 200 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 59 बच्चे और 35 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 1,300 लोग घायल हुए हैं। वहीं, गाजा से इजरायल में दागे गए रॉकेटों की चपेट में आकर पांच साल के एक बच्चे और एक सैनिक सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई है।
इधर पुलिस के अनुसार, इजरायल में यहूदियों और अरबों के बीच हिंसा शुरू हो गयी है, जिसमें काफी लोग घायल हुए हैं। गाजा के मेयर यह्या सराज ने अल-जजीरा टीवी को बताया कि हमलों से सड़कों और अन्य आधारभूत संरचनाओं को बहुत नुकसान पहुंचा है। संयुक्त राष्ट्र ने पहले ही चेतावनी जारी की है कि क्षेत्र के एक एकमात्र बिजली घर में ईंधन समाप्त होने का खतरा है। क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी के प्रवक्ता मोहम्मद ताबेत ने बताया कि हवाई हमले से आपूर्ति लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है और कंपनी के कर्मचारी उन क्षेत्रों में नहीं जा पा रहे हैं जो लगातार इजरायली हमले की जद में हैं।