
नई दिल्ली। इजरायल और फिलीस्तीन के बीच छिड़ी जंग पर पिछले दिनों एक्ट्रेस गैल गैडोट ने भी सोशल मीडिया पर इजरायल का पक्ष रखते हुए रिएक्ट किया था। जिसके बाद उन्हे काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। 12 मई 2021 के बाद से एक्ट्रेस ने कोई पोस्ट नहीं की है। गैल ने अपनी पोस्ट में इजरायल के लोगों के लिए दुआ मांगी थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मेरा देश युद्ध की ओर खड़ा है ये देख कर मेरा दिल टूट रहा है। गैल का ये ट्वीट करना था और चंद मिनटों में सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें इजराइल का सपोर्ट करने पर जमकर ट्रोल भी किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने इंस्टा और ट्विटर पर कमेंट सेक्शन डिसेब्लड कर दिया था।
12 मई के बाद से गैल के सोशल मीडिया हैंडल से कोई पोस्ट नहीं किया गया है। फिलीस्तीन और इजरायल के बीच चल रही वॉर पर गैल चुप्पी साधे हुए हैं। क्योंकि गैल कई बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा भी हैं इसलिए उनके इस ट्वीट और ट्रोलिंग का असर सीधे तौर पर उनके करियर पर भी पड़ सकता है। खबरों के मुताबिक, वार्नर ब्रोज भी गैल के खिलाफ सोशल मीडिया पर बने माहौल से निराश हैं। शायद इसीलिए गैल ने सोशल मीडिया से ब्रेक ले लिया है और फिलीस्तीन-इजरायल की वॉर को लेकर कुछ भी ना लिखने का फैसला किया है। बता दें, मशहूर अदाकारा गैल इजरायली आर्मी में भी काम कर चुकी हैं। गैल गडोट ने 2004 में मिस इजरायल ब्यूटी पीजेंट जीता था। इसके बाद उन्होंने दो साल तक इजरायली आर्मी में काम किया था। ट्रोलिंग में गैल को उनके इजरायली आर्मी में काम करने को लेकर भी टारगेट किया गया। इसके अलावा गैल ने अपनी पोस्ट में फिलीस्तीन का नाम ना लेकर उसे अपना पड़ोसी मुल्क बताया था। इसे लेकर भी एक्ट्रेस की आलोचना हुई।