YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट जाने का प्रयास कर रहे सुशील 

अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट जाने का प्रयास कर रहे सुशील 

नई दिल्ली । जूनियर पहलवान सागर की हत्या के मामले में आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार अब अग्रिम जमानत के लिए हाई कोर्ट में अपील करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले रोहिनी कोर्ट ने सुशील की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। उसी के बाद से ही जहां पुलिस सुशील की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है, वहीं सुशील अब तक छिपे हुए हैं। जिस प्रकार से स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस तलाश में लगी हुई ऐसे में सुशील का अधिक समय तक बचना संभव नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में अटकलें है कि यह पहलवान या तो अदालत में आत्मसमर्पण करेगा या फिर पुलिस के सामने पेश होगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस हत्याकांड के दौरान कुख्यात गैंगस्टर्स का नाम सामने आने से हिरात में भी सुशील की सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पड़ेंगे। इसका कारण यह है कि लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से जुड़ा एक हिस्ट्रीशीटर जयभगवान उर्फ सोनू महाल जूनियर पहलवान हत्याकांड के दौरान जख्मी हुआ था। सोनू पर दिल्ली-हरियाणा में हत्या, जबरन वसूली, डकैती, लूट और हत्या के प्रयास समेत कई मामले हैं। वह गैंगस्टर्स संदीप उर्फ काला जठेड़ी का खास है।
छत्रसाल स्टेडियम में 4-5 मई को हुई हिंसा में ग्रीको रोमन रेसलर, सागर की मौत के बाद से सुशील फरार हैं। एक विडियो फुटेज सामने आई है, जो मेरठ टोल प्लाजा की बताई जा रही है। सुशील कार की फ्रंट सीट पर बैठे हैं, जबकि एक लंबा तगड़ा शख्स कार चला रहा है। फुटेज को 6 मई का बताया जा रहा है। पुलिस को युवक और कार की तलाश है। सूत्रों के मुताबिक, सुशील, हरिद्वार स्थित एक बाबा से मदद मांगने गए थे। अब वह दिल्ली-एनसीआर में लगातार अपने ठिकाने बदल रहे हैं। पहलवान सागर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक, सागर की मौत सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार से हुई है। 
 

Related Posts