YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

सलमान खान की 'राधे' बनी एपल टीवी पर आने वाली पहली बॉलिवुड फिल्म -बेल्जियम, डेनमार्क, कनाडा, फिजी, मलेशिया, श्री लंका सहित 65 देशों में देखी जा सकेगी

सलमान खान की 'राधे' बनी एपल टीवी पर आने वाली पहली बॉलिवुड फिल्म -बेल्जियम, डेनमार्क, कनाडा, फिजी, मलेशिया, श्री लंका सहित 65 देशों में देखी जा सकेगी

मुंबई । बॉलिवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई ईद के मौके पर 13 मई को ओटीटी पर रिलीज की गई। सलमान की यह पहली फिल्म है जो कई मामलों में अलग है। एक तो यह सलमान की पहली फिल्म है जो सबसे कम ड्यूरेशन की है और दूसरा यह सलमान की पहली फिल्म है जो ओटीटी पर रिलीज हुई है। अब इस फिल्म ने एक और ऐसा कारनाम कर दिया है कि यह बॉलिवुड की पहली फिल्म बन गई है। दरअसल 'राधे' बॉलिवुड की ऐसी पहली फिल्म है जो ऐपल टीवी पर देखने के लिए उपलब्ध होगी। ऐपल के जरिए इस फिल्म को बेल्जियम, डेनमार्क, कनाडा, फिजी, मलेशिया, श्री लंका, साउथ अफ्रीका और मॉरिशस सहित 65 देशों में देखा जा सकेगा। केवल इतना ही नहीं बल्कि फिल्म के मेकर्स अन्य प्लैटफॉर्म्स के जरिए इस फिल्म को 100 से ज्यादा देशों में प्रसारित होगी।
  प्रभुदेवा के डायरेक्शन में बनी सलमान खान की 'राधे' ने कुछ और रेकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। यह फिल्म आईएमडीबी पर सबसे खराब रेटिंग पाने वाली सलमान खान की फिल्म बन गई है। वैसे भले ही इसकी रेटिंग खराब हों पर ओटीटी पर इसे रेकॉर्ड लोगों ने देखा है। भले ही मेकर्स ने खूब कोशिश की मगर 'राधे' रिलीज होने के कुछ ही घंटों के भीतर ऑनलाइन लीक हो गई थी। इसके बाद मेकर्स ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद सलमान खान ने भी लोगों से अपील की थी कि फिल्म का पायरेटेड वर्जन न देखें वरना उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। 
 

Related Posts