YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

16 जून को आमने-सामने होंगे बाइडन और पुतिन, शिखर सम्मेलन में होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा

16 जून को आमने-सामने होंगे बाइडन और पुतिन, शिखर सम्मेलन में होगी कई अहम मुद्दों पर चर्चा

वाशिंगटन । अमेरिका और रूस ने आखिरकार शिखर सम्मेलन के लिए तिथि तय कर ली है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अगले माह 16 जून को जेनेवा में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता करेंगे। ह्वाइट हाइस ने बताया कि इस दौरान दोनों देशों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होगी।
माना जा रहा है कि बैठक से अमेरिका और रूस के बीच जारी विवादों की गति धीमी होगी। ह्वाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने एक बयान में कहा दोनों नेता प्रमुख मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे। हम अमेरिका-रूस संबंधों में स्थिरता बहाल करना चाहते हैं। व्हाइट हाउस के एक प्रवक्ता ने मेजबान शहर के स्थान को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। आज से तीन साल पहले पुतिन ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फिनलैंड के हेलसिंकी में मुलाकात की थी।
क्रेमलिन ने अपने बयान में कहा है कि हम रूस-अमेरिका संबंधों के आगे विकास की संभावनाओं, रणनीतिक स्थिरता की समस्याओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय एजेंडे और सामयिक मुद्दों पर चर्चा करने का इरादा रखते हैं। इसमें कोरोनो महामारी के खिलाफ एकजुटता और क्षेत्रीय संघर्षों के निपटारे को लेकर बातचीत भी शामिल है। लंबे समय से प्रतीक्षित यह बैठक जो बाइडन के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली विदेश यात्रा के दौरान होगी। इस तारीख को तय करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन को इस सप्ताह रूसी समकक्ष से मिलने के लिए जेनेवा भेजा था। इसी दौरान पुतिन और बाइडन के मुलाकात को लेकर रूपरेखा तैयार की गई।
 

Related Posts