YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मेहुल चोकसी भाग गया क्यूबा?  - एंटीगा के प्रधानमंत्री ने कहा- ना फ्लाइट चल रही है, ना नाव से जा सकता है

मेहुल चोकसी भाग गया क्यूबा?  - एंटीगा के प्रधानमंत्री ने कहा- ना फ्लाइट चल रही है, ना नाव से जा सकता है

एंटीगा । एंटीगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने देश की संसद को बताया है कि सरकार ने भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी का पता लगाने के लिए कैरेबियाई क्षेत्र में इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसियों से संपर्क किया है। गौरतलब है ‎कि रविवार को चोकसी के लापता होने की सूचना मिली है। ब्राउन ने कहा ‎कि मुझे नहीं लगता कि किसी ने भी सोचा होगा कि चोकसी देश छोड़कर भाग गए होंगे। इस मामले में हमारे पास अभी तक कोई विश्वसनीय जानकारी नहीं है। यह संभावना है कि वह अभी यहां हो सकते हैं। चोकसी को खोजने के लिए सभी खुफिया एजेंसियां और पुलिस सर्विस हरसंभव प्रयास कर रही हैं। ब्राउन ने अपुष्ट रिपोर्टों के बाद संसद को बताया कि हो सकता है। चोकसी भारत में प्रत्यर्पण के डर से क्यूबा भाग गए हो। ब्राउन ने कहा कि अधिकारी चोकसी का पता लगाने के प्रयास में भारत सरकार, पड़ोसी देशों और अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन के साथ सहयोग कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि चोकसी के घर के किसी शख्स ने उसके लापता होने के संकेत दिए, जिसके बाद से देश की पुलिस ने इस बाबत बयान जारी किया. इस बयान को इंटरपोल के साथ साझा किया जाएगा।एंटीगा और बारबुडा की रॉयल पुलिस फोर्स ने चोकसी का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन से संपर्क किया है. यलो नोटिस जारी करने के लिए नोटिस भी दायर किया है। 62 वर्षीय चोकसी को कथित तौर पर स्थानीय लोगों ने जॉली हार्बर इलाके में गाड़ी चलाते हुए देखा था। जहां वह डिनर के लिए गया था। एंटीगा के पुलिस आयुक्त एटली रोडनी ने कहा था कि उनकी टीम ने उसकी कार को बरामद कर लिया है। पुलिस ने उसके कई रिश्तेदारों और सहयोगियों से भी पूछताछ की है।
 

Related Posts