
सुपरस्टार प्रभास 'महानटी' फेम डायरेक्टर नाग अश्विन की अपकमिंग फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं, जो कि एक सुपरहीरो का किरदार होगा। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उनके अपोजिट इसी फिल्म से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन भी फिल्म में अहम रोल में नजर आएंगे। फिल्म का टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है। लेकिन इसके एक्टर्स की फीस को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के सभी एक्टर्स की फीस-फीस का बजट ही 200 करोड़ के करीब पहुंच रहा है। फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड विजेता नाग अश्विन ने वही प्रोडक्शन टीम चुनी है, जो कि उनके साथ 'महानटी' के लिए काम कर चुकी है।