YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 सीरिया के रिफ्यूजी कैंप जंजीरों में जकड़ी 6 साल की बच्ची की मौत

 सीरिया के रिफ्यूजी कैंप जंजीरों में जकड़ी 6 साल की बच्ची की मौत

दमिश्क । 6 साल की इस बच्ची की तस्वीर कुछ महीने पहले पूरी दुनिया में वायरल हुई थी। इसका नाम है नहला अल ओथमान है। ये सीरिया की रहने वाली थी।युद्ध के चलते ये बच्ची राहत कैंप में अपने पिता के साथ रहती थी। लेकिन नहला अब दुनिया में नहीं रही है। वहां कुपोषण का शिकार थी। कैंप के लोगों का कहना है कि नहला के पिता उसका ठीक से खयाल नहीं रखते थे। कहा जा रहा है कि भूखे रहने के चलते नहला को हेपेटाइटिस बी और दूसरी बीमारियां हो गईं। बाद में बच्ची ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 
सीरिया के रिफ्यूजी कैंप में पिता नहला को दिन में अक्सर जंजीर से बांध कर रखते थे। ताकि वहां दूसरों के साथ आराम से न खेल सके। कहा जा रहा है कि उसके पिता उसे काफी तकलीफ देते थे। नहला को महीने में सिर्फ एक बार नहाने की इजाजत थी। वहां नहला को ठीक से खाना भी नहीं देते थे। इसके अलावा बच्ची को मां से भी अलग कर दिया गया था। कैंप सुपरवाइजर मुताबिक उन्होंने कई बार बच्ची के पिता से उस जंजीरों से मुक्त करने और पिंजरे में न रखने के लिए कहा लेकिन वहां हमेशा मना कर देता था।नहला की जंजीरों में जकड़ी तस्वीर वायरल होने से हंगामा मच गया था।इस तस्वीर के जरिए लोगों ने देखा कि सीरिया के उत्तर में स्थित शिविरों में रह रहे लाखों लोग कितनी मुश्किल में है। इसके बाद कुछ समय के लिए उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया था। 
 

Related Posts