YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

लंदन में खुला दुनिया का पहला तैरता पारदर्शी स्विमिंग पूल

लंदन में खुला दुनिया का पहला तैरता पारदर्शी स्विमिंग पूल


लंदन । ब्रिटेन की राजधानी लंदन में दुनिया का पहला तैरता और पारदर्शी स्विमिंग पूल खुला है। इसे स्‍काई पूल नाम दिया गया है। यह पूरा पूल 82 फीट लंबा है और सड़क से 115 फुट की ऊंचाई पर है। दक्षिण-पश्चिम लंदन में नाइन इल्‍म इलाके की दो इमारतों के 10वें फ्लोर से जोड़कर इस स्विमिंग पूल को तैयार किया गया है। इस पारदर्शी पूल में नहाने के लिए लोगों का तांता लग गया है और इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही हैं। एंबसी गार्डेन के मुताबिक स्विमिंग पूल का एरिया करीब 50 टन पानी को थाम सकता है। इस पूल के पास छत पर बार और स्‍पा भी मौजूद है। खबरों के मुताबिक इसे स्‍ट्रक्‍चरल इंजीनियर इकेरस्‍ले ओ काल्‍लाघान ने डिजाइन किया है। एंबसी गार्डेन ने इंस्‍टाग्राम पर इसकी और ज्‍यादा जानकारी शेयर की है। इसमें कहा गया है कि स्विमिंग पूल में 148,000 लीटर पानी आ सकता है। एंबसी गार्डेन ने कहा कि इसमें नहाने वाला शख्‍स दो आवासीय इमारतों के बीच करीब 35 मीटर तक हवा में तैर सकता है। उसने कहा कि दुनिया में यह अपनी तरह का पहला तैरता और पारदर्शी स्विमिंग पूल है। उसने कहा कि इस स्विमिंग पूल को बनाने का विचार वर्ष 2013 में आया था। इसके बाद टीम ने स्‍थान की तलाश की। इस दौरान ऐसा पारदर्शी पूल बनाने का विचार था जिसमें नहाते हुए लोग नीचे देख सकें और सड़क से गुजरने वाले लोग ऊपर आसमान को भी निहार सकें। अंतत: यह स्विमिंग पूल अब बनकर तैयार हो गया है।
 

Related Posts