YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 चीन में कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी गति, शुरुवात में धीमा रहा वैक्सीनेशन 

 चीन में कोरोना टीकाकरण ने पकड़ी गति, शुरुवात में धीमा रहा वैक्सीनेशन 

ताइपे । चीन ने पिछले महीने मात्र पांच दिन में कोविड-19 टीकों की 10 करोड़ खुराक लोगों को लगा दी, यानी चीन की टीकाकरण मुहिम की शुरुआत भले ही धीमी रही हो, लेकिन अब वह अपने सभी उपलब्ध संसाधनों की मदद से मुहिम की गति तेज कर रहा है। चीनी जन स्वास्थ्य नेताओं ने उम्मीद जाहिर की है कि इस साल के अंत तक 1.4 अरब की आबादी में से 80 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण हो जाएगा। चीन मंगलवार तक 68 करोड़ से अधिक खुराक दे चुका था, जिनमें से करीब आधी खुराकें मई में दी गईं। 
चीन में समाज का हर वर्ग टीकाकरण कराने की अपील कर रहा है। कंपनियां अपने कर्मियों को टीकाकरण का प्रस्ताव दे रही है और स्कूल अपने छात्रों एवं कर्मचारियों से टीकाकरण कराने का अनुरोध कर रहे हैं। चीन में अब हर रोज एक करोड़ 90 लाख लोगों का टीकाकरण हो रहा है। यह इटली में हर तीन दिन में हरेक को टीके की खुराक लगाए जाने के बराबर है।
अमेरिका की आबादी चीन की एक चौथाई के बराबर है। अमेरिका में अप्रैल में प्रतिदिन करीब 34 लाख खुराक लगी, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीन में कितने लोगों का पूरी तरह टीकाकरण हो चुका है, क्योंकि सरकार सार्वजनिक रूप से यह आंकड़ा जारी नहीं करती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के विशेषज्ञों के समूह के प्रमुख झोंग नानशान ने बताया कि देश की 40 प्रतिशत आबादी को टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है और इस महीने के अंत तक इस आबादी का पूरी तरह टीकाकरण करने का लक्ष्य है। 
 

Related Posts