YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 कोरोना में यूएई से आयात-निर्यात का सिलसिला निरंतर चलता रहा : भारतीय राजदूत 

 कोरोना में यूएई से आयात-निर्यात का सिलसिला निरंतर चलता रहा : भारतीय राजदूत 

दुबई । संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टमेंट फोरम के दौरान भारतीय राजदूत पवन कपूर ने कहा कि कोरोना के दौरान संयुक्त अरब अमीरात और भारत के बीच संबंध मजबूत हुए हैं। राजदूत पवन कपूर ने कहा कि कोराना में लगे प्रतिबंधों के बावजूद दोनों देशों के बीच आयात-निर्यात का सिलसिला निरंतर चलता रहा है। इस दौरान दोनों देशों खाद्य सुरक्षा के लिए भी एक गलियारा बनाया है। यूएई और भारत के बीच एयर बबल समझौता बाधित होने पर राजदूत पवन ने कहा कि भारतीय दूतावास अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहा है।उन्हें उम्मीद है कि भारत में स्थिति में सुधार होते ही उड़ान सेवाएं फिर से शुरू हो जाएंगी। ताकि यूएई निवासी भारतीय  प्रवासियों को अमीरात वापस लाया जा सके।
राजदूत ने बताया कि निवेश के मामले में संयुक्त अरब अमीरात भारत में शीर्ष दस निवेशकों में से एक रहा है। महामारी के दौरान मार्च 2021 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए भारत को खुदरा क्षेत्र में रिकॉर्ड 81.7 बिलियन डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त हुआ। यह पिछले वर्ष की तुलना में 8 प्रतिशत अधिक है। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि यूएई से भारत को एडीएआई (अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी) और मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी के माध्यम से 3.5 बिलियन डॉलर का निवेश प्राप्त हुआ।
 

Related Posts