YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 'भारत सभी भगोड़ों को वापस लाने की लगातार कोशिश में है' - विदेश मंत्रालय

 'भारत सभी भगोड़ों को वापस लाने की लगातार कोशिश में है' - विदेश मंत्रालय

नई दिल्ली । विदेश मंत्रालय  के प्रवक्ता अरिंदम बागची  ने कहा है कि  भारत सभी फरारों को भारत लाने की लगातार कोशिश में है। मेहुल चोकसी के मामले में एक कानूनी कार्यवाही चल रही है। जहां तक इसके ब्योरे की बात है, तो वो गृह मंत्रालय से ही ली जा सकती है। अमेरिका से कोरोनावायरस की वैक्सीन पाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। घरेलू उत्पादन बढ़ाने पर जोर से लेकर विदेश से हासिल करने तक पर, कोशिशें जारी हैं। हम अमेरिका के साथ भी लगातार संपर्क में हैं। विदेश मंत्री के दौर के समय भी इस पर चर्चा हुई थी। अमेरिका अपने 80 मिलियन वैक्सीन डोज को कैसे वितरित करेगा, ये अमेरिका पर है। बागची ने कहा कि फिलीस्तीन मुद्दे पर हमारा रुख पहले से ही साफ है। उन्होंने कहा कि फिलिस्तीन के विदेश मंत्री ने हर उस देश को लिखा है जो वोटिंग में गैरमौजूद रहे, ये उन्होंने पहली बार नहीं किया है।
वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव वाले सीमावर्ती इलाकों में चीन की फिर से सैन्य बंदोबस्ती बढ़ाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारा स्टैंड पहले जैसा ही है। डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। उम्मीद है इसे जल्द पूरा किया जाएगा।
 

Related Posts