YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

  सीरम को रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी बनाने की अनुमति मिली 

  सीरम को रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी बनाने की अनुमति मिली 

नई दिल्ली । अदार पूनावाला  की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  को देश के दवा नियामक  से रूसी कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक वी बनाने की अनुमति मिल गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूनावाला की कंपनी अपने पुणे स्थित प्लांट में वैक्सीन का परीक्षण, विश्लेषण और फिर निर्माण करेगी।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया  ने देश में कोविड-19 टीका स्पूतनिक वी बनाने के लिए औषधि महानियंत्रक से परीक्षण लाइसेंस की अनुमति मांगते हुए आवेदन दिया था। पुणे स्थित कंपनी ने विश्लेषण और जांच के लिए भी परीक्षण लाइसेंस की मंजूरी दिए जाने का अनुरोध किया था।
इस समय डॉ। रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन कर रही है। 
सीरम इन्स्टीट्यूट पहले ही सरकार को बता चुका है कि वह जून में 10 करोड़ कोविशील्ड खुराकों का उत्पादन और आपूर्ति करेगा। 
 

Related Posts